logo

नागौर : तेलीवाडा क्षेत्र में की जा रही है धींगा गवर की धूमधाम से पूजा अर्चना।

नागौर 14 अप्रैल- तेलीवाड़ा क्षेत्र में पुष्करणा समाज की ओर से मंडली ग्रुप बना कर सामूहिक रूप से धींगा गवर की पूजा की जा रही है। दोपहर 12 बजे के बाद ही महिलाओं द्वारा जल के कलश के साथ पूजा आरंभ कर दी जाती है और धींगा गवर पूजने वाली महिला जिन्हें तीजनियाँ कहा जाता है। सभी गवर माता के भजन एवं गीत गाकर गवर माता को रिझाते है। तेलीवाड़ा में ११ अप्रैल से धींगा गवर माता की पूजा की जा रही है। रविवार को पूजन का चौथा दिन था तथा पूजन स्थान पर रंग बिरंगी परिधान पहन कर तीजनियो द्वारा शुरुवात में किवाड़ी खुलने के गीत गाए। इस पूजन में धींगा गवर ग्रुप की तीजनियां सरला व्यास, उषा व्यास, आरती व्यास, वीना, संतोष व्यास, साधना, शशिकला, सीमा, ममता कल्ला, ज्योति व्यास, रानी मुथा, राजलक्ष्मी आचार्य , उषा पुरोहित, सुशीला व्यास,पार्वती, मधु कल्ला ने अलग अलग मधुर गीत गाये तथा नृत्य कर आनंद पूर्वक धींगा गवर उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम 16.. दिन तक चलेगा जिसके अंतिम दो दिन में 26 अप्रैल कलश लोटिया यात्रा , भजन संध्या , सबसे अंतिम दिन 27 अप्रैल रात में स्वाँग आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

0
0 views